8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम का बदला मिजाज: 10-12 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए अलर्ट

IMD Rain Alert: देश के कई हिस्सों में हल्की ठंड पड़ने लगी है। हालांकि अभी भी कुछ कई राज्यों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में 10-12 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Oct 09, 2025

Heavy Rain

प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

इस बार देशभर में जमकर बारिश हुई है। कई राज्यों में तो अभी भी बारिश का दौर बरकरार है और रुक-रूककर बारिश हो रही है। ज़्यादा बारिश होने की वजह से इस बार ज़्यादा ठंड भी ज़्यादा पड़ सकती है। कुछ राज्यों में तो इसका असर भी दिखने लगा है। हालांकि अभी भी कई राज्यों में बारिश का दौर बरकरार रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 10-12 अक्टूबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 10-12 अक्टूबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। 10 से 12 अक्टूबर के दौरान दक्षिण भारत के तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और माहे में बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी भारत के ओड़िशा में 10-12 अक्टूबर तक रुक-रूककर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10-12 अक्टूबर को कुछ इलाकों में भारी तो कुछ में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश में 10 अक्टूबर को बारिश की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, सड़कें बंद

उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फबारी के कारण शीतलहर तेज हो गई है। लाहौल-स्पीति के गोंधला में 30 सेंटीमीटर, केलांग में 15 सेंटीमीटर, हंसा में 5 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 3.2 सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है और लेह जाने वाले वाहनों को दारचा में रोक दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री सेल्सियस कम और अधिकतम तापमान में 7-14 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश भी हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड

दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के कारण तापमान में और कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम के अनुसार तैयारियां करने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।