24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Report : 1901 के बाद जून का महीना इस साल रहा सबसे गर्म, बिहार-यूपी में चली गंभीर लू

IMD Report : भारतीय प्रायद्वीप में 1901 के बाद जून में तीसरा सबसे अधिक औसत न्यूनतम तापमान 26.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये बात मौसम विभाग की ओर से जारी मासिक मौसम समीक्षा में बताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
imd_says_after_1901_june_2023_was_hottest_in_indian_peninsula_bihar_and_up_experienced_severe_heat_wave.jpg

IMD Report : देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया कि इस साल 2023 में जून का महीना सबसे गर्म रहा है। दरअसल, 1901 के बाद से भारतीय प्रायद्वीप में सबसे गर्म महीना जून का पाया गया है, क्योंकि इस क्षेत्र में औसत अधिकतम तापमान 34.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

सिर्फ इतनी हुई बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय प्रायद्वीप में जून महीने में 88.6 मिमी बारिश हुई है, जो 1901 के बाद से सबसे कम रही है। इस क्षेत्र में जून में सामान्य बारिश 161 मिलीमीटर होती है। इससे पहले 1976 में सबसे कम 90.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 1901 के बाद जून के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में औसत अधिकतम तापमान 1979 (34.47 डिग्री सेल्सियस), 1958 (34.26 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया था।

जून में लू का प्रकोप

वहीं देश के पूर्वी हिस्सों की बात करें तो यहां जून में लू का तगड़ा प्रकोप देखने को मिला है। बिहार में 1 से 22 जून तक, बंगाल में 1 से 18 जून तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 से 21 जून तक लू के थपेड़े पड़े हैं।

यह भी पढ़े - दिल्लीवासियों को आज गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बारिश पर दिया अपडेट

यह भी पढ़े - क्या है साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर, जिसका PM मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन