
Pankaj Rai
Rjd leader murdered in Hajipur, Bhihar: बिहार के हाजीपुर (RJD Leader murdered in Bihar Hajipur) में बदमाशों ने नगर परिषद के वार्ड- 5 के पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, वार्ड पार्षद पंकज राय (Murder of Pankaj Rai) अपनी दुकान के बाहर बैठे थे तभी बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक उनपर तड़ातड़ कई राउंड गोलियां चला दी। इसी बीच बदमाशों से बचने के लिए वार्ड पार्षद घर के अंदर भागे और बदमाश भी उनके पीछे-पीछे बदमाश घर में घुस गए। बदमाशों ने वार्ड पार्षद को तीन गोली मारी और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले और घायल वार्ड पार्षद को अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने वार्ड पार्षद को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पंकज राय वार्ड-5 के पार्षद थे और पहली बार निर्वाचित हुए थे।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रदेश सरकार और एनडीए (NDA) पर राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में एनडीए के गुंडों ने रात्रि में हाजीपुर में वार्ड पार्षद पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री और दो-दो उप मुख्यमंत्री आराम से सो रहे हैं और उनके गुंडे तांडव कर रहे है।
Published on:
21 Aug 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
