scriptबिहार छपरा में ड्यूटी के दौरान रील बनाने का शौक पड़ा भारी, SSP ने तुरंत किया ससपेंड | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार छपरा में ड्यूटी के दौरान रील बनाने का शौक पड़ा भारी, SSP ने तुरंत किया ससपेंड

SSP Suspends Constable: बिहार के छपरा में वर्दी में इंस्टाग्राम रील्स बनाकर वायरल होने की चाहत रखने वाले पुलिसकर्मी पर सरन जिले के SSP ने सख्त एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से उसे ससपेंड कर दिया।

पटनाMay 15, 2025 / 11:27 am

Devika Chatraj

Reels

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के छपरा जिले में ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का क्रेज एक पुलिसकर्मी के लिए मुसीबत बन गया। वर्दी में इंस्टाग्राम रील्स बनाकर वायरल होने की चाहत रखने वाले इस पुलिसकर्मी पर सरन जिले के SSP ने सख्त एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से उसे ससपेंड कर दिया। आखिर क्या है पूरा मामला? आइए, जानते हैं।

रील्स बनाने पर किया ससपेंड

जानकारी के अनुसार, निलंबित पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपनी वर्दी में इंस्टाग्राम रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था। इन वीडियोज में पुलिसकर्मी को पुलिस वाहन के अंदर और अन्य कार्यस्थलों पर बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक करते और डायलॉग बोलते देखा गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया।

कार्य नैतिकता पर सवाल

SSP ने इस घटना को पुलिस अनुशासन और छवि के खिलाफ मानते हुए कहा, “ड्यूटी के दौरान इस तरह की गतिविधियां न केवल कार्य नैतिकता पर सवाल उठाती हैं, बल्कि पुलिस बल की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती हैं।” बिहार पुलिस मुख्यालय ने पहले भी अपने कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी थी, जिसका उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई।

Hindi News / National News / बिहार छपरा में ड्यूटी के दौरान रील बनाने का शौक पड़ा भारी, SSP ने तुरंत किया ससपेंड

ट्रेंडिंग वीडियो