
कलकत्ता में एक 41 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी का गला घोंट दिया।
कलकत्ता के बेहाला निवासी एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार को 1 बजे अपनी 28 वर्षीय पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद शव को ढक दिया, घर का काम पूरा किया। सुबह जल्दी उठा, अपनी बेटी और बेटे के लिए नाश्ता तैयार किया और उन्हें ट्यूशन के लिए भेजा। सुबह करीब साढ़े नौ बजे 100 नंबर डायल किया और फिर पुलिस के सामने कबूला अपराध।
खुद कबूला जुर्म
आरोपी कार्तिक दास ने पुलिस को बताया कि वह महाबीरतला और न्यू अलीपुर के पास स्थित एक किराए के आवास पर रहता है। फोन कर उसने पुलिस को बुलाया। जब वहां पुलिस घर पहुंची, तब तक कार्तिक ने बच्चों का सामान पैक कर लिया था। अपनी सास को बच्चों को कोचिंग से लेने भेज दिया। जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा कि कार्तिक अपनी पत्नी समाप्ति के शव के पास शांति से बैठा हुआ है। पुलिस की ओर से पूछताछ पर उसने फिर कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है।
पुलिस अधिकारी ने दिए ये बयान
पुलिस के मुताबिक कार्तिक एक छोटी किराना दुकान और मीट की दुकान चलाता था। विवाहेतर संबंध होने के संदेह को लेकर दंपति में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात भी उनका झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर कार्तिक ने अपनी पत्नी समाप्ति का गला घोंट दिया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बच्चों को बताया था कि उनकी मां अचानक बीमार पड़ गई हैं और वह सो रही हैं।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला करने से पहले बच्चों को कहीं और भेज दिया था। साथ ही पुलिस को बुलाने से पहले हम जांच करेंगे कि क्या उसने रात में कोई सबूत नष्ट किया है।
Published on:
08 Mar 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
