30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उल्लास से मनाया जैन संत सुनील सागर का अवतरण दिवस

- ऋषभ विहार दिगम्बर जैन मंदिर में पहुंचे देशभर से श्रद्धालु

less than 1 minute read
Google source verification
उल्लास से मनाया जैन संत सुनील सागर का अवतरण दिवस

उल्लास से मनाया जैन संत सुनील सागर का अवतरण दिवस

नई दिल्ली। प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत आचार्य सुनील सागर महाराज का 47वां अवतरण दिवस शनिवार को उल्लास के साथ मनाया गया। यहां ऋषभ विहार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर व सभा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से पहुंचाए श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

अवतरण दिवस समारोह की शुरुआत प्रातः अभिषेक और शांतिधारा के साथ साथ हुई। इसके बाद प्रवचन मंडप में गणेश प्रसाद वर्णी विकास संस्थान का वार्षिक अधिवेशन व आचार्य के मंगल प्रवचन हुए। दोपहर को शोभायात्रा के साथ आचार्य को पूरे संघ के साथ मंदिर से प्रवचन मंडप तक लाया गया। रास्ते में कई जगह आचार्य के पाद प्रक्षालन व आरती की गई। प्रवचन मंडप में पाद प्रक्षालन के साथ साथ आचार्य सुनील सागर को नूतन पिच्छिका कमंडलु व शास्त्र आदि भेंट किए गए। इस अवसर पर आचार्य ने कहा कि साधक की जन्म जयंती नहीं दीक्षा जयंती मनाई जानी चाहिए। जन्म तो सभी लेते हैं, लेकिन कुछ विरले ही भाग्यशाली होते हैं जो साधक बन कर अपने साथ साथ देश और समाज के कल्याण के मार्ग पर चल देते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले तथा प्रतिभाशाली व्यक्तियों को दिये जाने वाले आचार्य श्री आदिसागर सागर अंकलीकर पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। साथ ही सन्मति सुनील सागरम प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।