30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर में बीतें दिनों हुई घटनाएं अत्यंत कष्टदायीः बिरला

- सीपीए के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सम्मेलन में जताई चिंता - कहा, शांति बहाली के लिए हों सबके प्रयास

2 min read
Google source verification
मणिपुर में बीतें दिनों हुई घटनाएं अत्यंत कष्टदायीः बिरला

मणिपुर में बीतें दिनों हुई घटनाएं अत्यंत कष्टदायीः बिरला

सुरेश व्यास

शिलांग। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर-पूर्व में हुई घटनाएं अत्यंत दुःखद हैं। मानवीयता और सामाजिक तौर पर ऐसी घटनाओं को अच्छा नहीं कहा जा सकता।

बिरला ने शनिवार शाम यहां मेघालय विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत जोन-तीन के 20वें सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में नाम लिए बिना मणिपुर की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हम सब को बहुत पीड़ा देती हैं। उन्होंने हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि सारा समाज, राज्य और देश शांति के रास्ते पर चले। वहां शांंति बहाली हो, यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए। समारोह के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मणिपुर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी के भी साथ हमारा व्यवहार उसको किसी भी तरह की पीड़ा पहुंचाने वाला न हो। उसकी मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला न हो। ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए। यही भारत की संस्कृति है, जिसे हमें सहेजना होगा। बिरला ने मणिपुर में शांति की अपील करते हुए कहा कि शांति ही विकास का मार्ग है।

लोकसभा अध्यक्ष ने प्राकृतिक आपदाएं व उत्तर पूर्व क्षेत्र के विशेष संदर्भ में प्रबंधन के लिए रणनीतियां और उत्तर पूर्व क्षेत्र को मुख्यधारा में लाने के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी जैसी थीम पर सम्मेलन आयोजन के लिए सीपीए-जोन तीन की सराहना करते हुए कहा कि एक्ट ईस्ट के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग और कनेक्टिविटी से उत्तर पूर्व में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर एकजुटता बढ़ेगी।

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा, विधानसभाध्यक्ष थॉमस ए. संगमा व अरुणाचल प्रदेश के स्पीकर व सीपीए इंडिया रीजन जोन- तीन के चेयरमैन पसांग दोरजी सोना ने भी उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया। सम्मेलन में उत्तर पूर्वी राज्यों के विधानसभाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायी संस्थाओं के अधिकारी भाग ले रहे हैं।

Story Loader