3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु और पुडुचेरी में इनकम टैक्स का छापा, पकड़ा गया 900 करोड़ का काला धन

Income Tax Raid : आयकर विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र में मुख्य रूप से शैक्षणिक संस्थान और एक डिस्टिलरी में छापा मारकर 900 करोड़ रुपए का कालाधन पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
income_tax.png

income tax Raid :आयकर विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में छापा मार 900 करोड़ का काला धन पता लगाया है। आयकर विभाग ने यह छापा शराब प्लांट और शैक्षणिक संस्थान में मारा है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि प्रारंभिक विश्लेषण में शैक्षणिक संस्थानों द्वारा 400 करोड़ रुपए की बेहिसाब फीऔर 25 करोड़ रुपए की फर्जी छात्रवृत्ति दावा का साक्ष्य मिला है। समूह के खाते में बड़े पैमाने पर फीस दर्ज नहीं की गई है।

500 करोड़ की फर्जी खरीद
वहीं शराब प्लांट के व्यवसाय में यह पाया गया है कि बोतलें, फ्लेवर, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल और माल ढुलाई शुल्क आदि जैसे इनपुट की खरीद के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए व्यय का दावा फर्जी है। इस खरीद की पुष्टि खरीद चालान और स्टॉक रजिस्टर से नहीं हो रही है।

फर्जी कंपनियों को चेक
आयकर अधिकारियों ने बताया कि ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पता चलता है कि शराब प्लांट की तरफ से सेल कंपनियों को चेक जारी किए गए हैं। यह कंपनियां वास्तव में मौजूद नहीं हैं। इन कंपनियों से बाद में नकदी के रूप में पैसा वापस लिया गया।

300 करोड़ रुपए व्यक्तिगत खर्च
आयकर की जांच में यह भी सामने आया है कि 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि व्यक्तिगत खर्च के लिए इस्तेमाल की गई। इसमें आंध्रप्रदेश में एक औद्योगिक इकाई के अधिग्रहण के लिए एक समूह द्वारा किया गया भुगतान शामिल है।

32 करोड़ का कालाधन और 28 करोड़ का सोने का सिक्का

एक अधिकारी ने बताया है कि 5 अक्टूबर को मारे गए छापे में 32 करोड़ रुपए का कालाधन और 28 करोड़ रुपए के सोने के सिक्के भी जब्त किए गए। इस कार्रवाई में फार्मास्यूटिकल्स, अस्पताल और होटल जैसे 100 परिसरों को कवर किया गया।