24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day: 15 अगस्त को 19 राज्यों में बारिश मचाएगी तबाही , IMD ने इन प्रदेशों के लिए जारी किया डबल अलर्ट

Independence Day 15 August Weather in India : IMD ने 15 अगस्त को लेकर अपने पूर्वानुमान में बताया कि दिल्ली समेत 19 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Independence Day 15 August Weather in India

Independence Day 15 August Weather in India: हमारा देश कल स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दिन स्कूल, कार्यालय, चौक-चौराहों पर झंडा फहराया जाता है। बच्चों में इस दिन को लेकर काफी उत्साह होता है। लेकिन इस बीच IMD ने 15 अगस्त को लेकर अपने पूर्वानुमान में बताया कि दिल्ली समेत 19 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 18 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में 15 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।

15 August को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

IMD ने अगले तीन दिनों के लिए Delhi-NCR में बारिश का 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में 15 अगस्त को भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 18 अगस्त तक भयंकर बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15-16 अगस्त मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

Rajasthan में रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि यहां अतिवृष्टि की संभावना है। लगातार बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल मंगलवार को बंद रहे। पिछले 48 घंटे में यहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम केंद्र जयपुर ने अपने अपडेट में बताया कि 14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं, 15 से 17 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में मध्यम तो कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।