
Meghalaya में शुरू हुआ भारत-बांग्लादेश संयु्क्त युद्धाभ्यास 'सम्प्रति'
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच हर साल होने वाला संयुक्त युद्धाभ्यास 'सम्प्रति' मंगलवार से मेघालय के उमरोई में शुरू हो गया। चौदह दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में दोनों देशों के लगभग 350 सैन्य कर्मी भाग ले रहे हैं। असम के जोरहाट में साल 2009 में शुरू हुए संयुक्त युद्धाभ्यास का यह ग्यारहवां संस्करण है।
बांग्लादेश सेना की 52वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद मफिज़ुल इस्लाम राशेद की अगुवाई में 27 बांग्लादेश इन्फैंट्री रेजिमेंट के 170 जवान युद्धाभ्यास में भाग ले रहे हैं। माउंटेन ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर एसके आनंद के नेतृत्व में भारत का प्रतिनिधित्व राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है। इसके अलावा दोनों देशों की तोपखाना, इंजीनियर और अन्य सहायक हथियारों और सेवाओं से जुड़े सैन्य कर्मी भी अभ्यास का हिस्सा होंगे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त अभ्यास के दौरान कमांड पोस्ट एक्सरसाइज (सीपीएक्स) और फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (एफटीएक्स) होगी। सीपीएक्स में दोनों देशों की ओर से बीस-बीस अधिकारी शामिल होंगे। एफटीएक्स में आतंकवाद विरोधी अभियानों के अभ्यास के तहत बंधकों को छुड़ाने, भीड़ नियंत्रण उपाय और आतंकवाद विरोधी अभियानों में हेलीकॉप्टरों के उपयोग का प्रदर्शन किया जाएगा। समापन अभ्यास असम की दरांग फील्ड फायरिंग रेंज में 14 व 15 अक्टूबर को होगा।
Published on:
03 Oct 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
