31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gandhi Jayanti पर भारत ने रचा कीर्तिमान, देश में 90 करोड़ के पार हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा

कोरोना से जंग के बीच Gandhi Jayanti पर भारत ने नया कीर्तिमान रचा है। कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार माने जाने वाले टीकाकरण को लेकर देश में तेजी से काम हो रहा है। 2 अक्टूबर को भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के 90 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 02, 2021

Corona Vaccination In India

Corona Vaccination In India

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से जंग के बीच भारत में तेजी से वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination In India ) की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। हाल में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड ढाई करोड़ टीके एक दिन में लगाए जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। इसके साथ ही रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर भारत ने गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti 2021 ) के मौके पर नया कीर्तिमान रचा है।

देश में 90 करोड़ से अधिक टीके देने का काम किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार ये जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ेंः Gandhi Jayanti पर ट्रेंड हुआ 'नाथूराम गोडसे जिंदाबाद', जानिए क्या बोले बीजेपी नेता वरुण गांधी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत ने कुल 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकार्ड को पार कर लिया है। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ 'जय अनुसंधान' का नारा बुलंद किया और इसे पूरा करने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया।

मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा- 'भारत ने 90 करोड़ COVID19 टीकाकरण के मील के पत्थर को पार किया। शास्त्री जी ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया। पूज्य अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा और पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया।'

बता दें कि कोरोना वायरस से संबंधित वैश्विक मौतों के 50 लाख से अधिक होने के एक दिन बाद भारत ने यह कीर्तिमान रचा है।

दरअसल डेल्टा वेरिएंट मृत्यु दर में बढ़ोतरी की बड़ी वजह बना है। ऐसे में जिन्होंने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया है उन्हें ज्यादा खतरा है।

यह भी पढ़ेंः कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर वार, गुजरात से दिल्ली पहुंचने वाले नेता महात्मा गांधी के बारे में बहुत कम जानते

कोरोना से जंग के बीच वैक्सीनेशन अभियान के तहत केंद्र को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से 65.25 करोड़ से अधिक कोविशील्ड खुराक और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 9.1 करोड़ खुराक 19 सितंबर तक प्राप्त हुई हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को पूरे देश में कोरोना के 24,354 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में सक्रिय मामले कम हुए हैं। इनका आंकड़ा 3 लाख से नीचे ही चल रहा है।

देश में अब 2 लाख 73 हजार 889 सक्रिय केस हैं। वहीं अब तक 4 लाख 48 हजार 573 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।

Story Loader