
भारत और मालदीव विवाद के बीच गुजरात स्थित एक कंपनी को गजब का फायदा हुआ है। बीते 3 दिनों से चल रहे इस विवाद की वजह से इस कंपनी के शेयर में अभूतपूर्व उछाल दर्ज किया गया है। दरअसल, गुजरात की स्मॉलकैप कंपनी प्रवेग लिमिटेड के शेयरों में करीब 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। कारोबार के दौरान इसके शेयर कीमत 1,187.95 रुपये पर पहुंच गई थी, जो पिछले 52 हफ्ते में इसका सर्वाधिक है। इससे पहले सोमवार इसके शेयर में लगभग 20 प्रतिशत की गति देखी गई थी।
डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर मिलेंगी कई सुविधाएं
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो, यह लग्जरी टेंट सिटी टूरिस्ट को स्कूबा डाइविंग, डेस्टिनेशन वेडिंग, कॉर्पोरेट फंक्शन समेत कई व्यावसायिक सुविधाएं मुहैया कराएगी। प्रवेग को इसका टेंडर तीन साल के लिए दिया गया है। जिसे और दो साल तक बढ़ाया जा सकता है।
कई शहरों में बनाया है टेंट सिटी
बता दें कि प्रवेग लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। ये एक स्मॉलकैप कंपनी है। इसका वर्तमान मार्केट कैप लगभग 2,680 करोड़ रुपये है। यह एक लग्जरी रिजॉर्ट कंपनी है, जिसने देश के कई प्रमुख शहरों में टेंट सिटी बनाया का काम किया है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी, नर्मदा टेंट सिटी और कच्छ के रण में टेंट सिटी शामिल है।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर उद्धाटन से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, तोड़ी गईं राम समेत कई देवताओं की मूर्तियां
Updated on:
09 Jan 2024 03:57 pm
Published on:
09 Jan 2024 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
