31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Reply To Pakistan UNGA: UN में भारत की पाकिस्तान को खरी – खरी, कहा – तुरंत खाली करो POK

India Reply To Pakistan UNGA: यूएन की 78वीं बैठक में भारत ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। संयुक्त राष्ट्र में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान तुरंत अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों यानी पाक अधिकृत कश्मीर को खाली करें।

less than 1 minute read
Google source verification
India Reply To Pakistan UNGA

India Reply To Pakistan UNGA

यूनाइटेड नेशन की 78वीं जनरल असेंबली में भारत ने एक बार फिर नापाक मुल्क पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर (Anwar ul Haq Kakar) ने शुक्रवार यानी 22 सितंबर को एक बार फिर कश्मीर मसले को छेड़ा, जिस पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान के केयरटेकर अनवर उल हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर पर प्रस्ताव पास करने और वहां सैन्य हस्तक्षेप की मांग की। इस पर शनिवार (23 सितंबर) को भारत ने पाक को जवाब देते हुए जमकर तलाड़ा है।

POK को तुरंत खाली करे पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान तुरंत अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों यानी पाक अधिकृत कश्मीर को खाली करें। पटेल ने आगे कहा "तकनीकी कुतर्क में उलझने के बजाय, हम पाकिस्तान से मुंबई आतंकवादी हमलों के अपराधियों के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का मांग करते हैं, जिनके पीड़ित 15 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं।"


[typography_font:14pt;" >पाक को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए

पेटल गहलोत ने यूएन में मानवाधिकार पर बोलते हुए कहा कि दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले देश खास कर महिलाओं की बात करें तो, पाकिस्तान की पहचान है। पाकिस्तान को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रणालीगत हिंसा का एक ज्वलंत उदाहरण अगस्त 2023 में पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले के जारनवाला में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई क्रूरता थी, जहां कुल 19 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों विशेषकर हिंदू सिख और ईसाइयों की महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

Story Loader