
India will give $5,00,000 to the United Nations to combat terrorism, President Draupadi Murmu meets delegations
भारत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। पहले दिन सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार यानी कल मुंबई के ताज होटल में और शनिवार यानी आज नई दिल्ली में हुई, जिसमें दुनिया भर में आतंकवाद के खतरे और रोकथाम को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घोषणा करते हुए कहा कि आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए भारत संयुक्त राष्ट्र को 500,000 अमरीकी डालर का स्वैच्छिक योगदान देगा।
इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवादी ग्रुप्स एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस सहित कई नई तकनीकों टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को खतरा है। इसलिए इससे निपटने के लिए तुरंत उपायों पर काम करने की जरूरत है।
काउंटर टेररिज्म कमेटी के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने के लिए भारत की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के टूलकिट आतंकियों के लिए बने शक्तिशाली उपकरण
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के टूलकिट आतंकियों के लिए शक्तिशाली उपकरण बन गए हैं, जिसके जरिए वह समाज को अस्थिर करने, कट्टरता फैलाने का प्रयाश करते हैं, जिससे तुरंत निपटने की जरूरत है। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवादी ग्रुप्स और आपराधिक संगठनों ड्रोन जैसे मानव रहित हवाई प्रणालियों के यूज करते हुए अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, जिसे उन्होंने दुनिया भर के सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बताया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और संयुक्त अरब अमीरात की राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी से हुई मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर कहा कि "संयुक्त अरब अमीरात के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। UNSC की विशेष बैठक में उनकी भागीदारी हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के भरोसे को दर्शाती है।" इस दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद के कारण पैदा हो रही चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अन्य देशों के प्रमुखों के साथ विदेशमंत्री ने बैठक की।
अमरीका के विदेश मंत्री को एस जयशंकर ने दिया धन्यवाद
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए अमरीका के विदेश मंत्री सेकब्लिंकन को आतंकवाद और 26/11 की जवाबदेही तय करने को लेकर दिए गए बयान पर धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेकब्लिंकन के साथ यूक्रेन संघर्ष सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
Updated on:
29 Oct 2022 08:54 pm
Published on:
29 Oct 2022 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
