
भारत-अमरीका संयुक्त युद्धाभ्यास आज से अलास्का में
नई दिल्ली। भारत और अमरीकी का सेनाओं के बीच हर साल होने वाले संयुक्त सैन्यअभ्यास 'एक्सरसाइज युद्धाभ्यास' का 19वां संस्करण सोमवार से अमरीका के अलास्का स्थित फोर्ट वेनराइट में शुरू होगा। इसमें भारतीय सेना की विभिन्न इकाइयों के 350 जाबांज अपने युद्धकौशल का प्रदर्शन करेंगे। पिछला युद्धाभ्यास उत्तराखंड के औली में गत नवम्बर में आयोजित किया गया था।
युद्धाभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व मराठा लाइट इन्फ्रेंट्री की बटालियन करेगी, जबकि अमरीका की ओर से इसमें पहली ब्रिगेड कॉम्बेट टीम की 1-24 इन्फेंट्री बटालियन हिस्सा लेगी। दोनों देशों की टुकड़ियां युद्धाभ्यास के दौरान संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के संचालन के दौरान उठाए जाने वाले सामरिक कदमों में परस्पर समन्वय स्थापित करने सम्बन्धी ड्रिल का प्रदर्शन करेंगी। युद्धाभ्यास की थीम संयुक्त राष्ट्र शासनादेश के अध्याय-सात के तहत 'पर्वतीय व विषम जलवायु परिस्थितियों में एकीकृत युद्ध समूह का नियोजन' रखी गई है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार युद्धाभ्यास के दौरान ब्रिगेड स्तर पर शत्रु बलों के खिलाफ एकीकृत युद्ध समूहों की पहचान, ब्रिगेड व बटालियन स्तर पर एकीकृत निगरानी ग्रिड, हेलिबोर्न व एयरबोर्न ऑपरेशन तथा रसद और हताहत प्रबंधन की तैयारी तथा ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों व विषम भौगोलिक परिस्थितियों में युद्ध चिकित्सा सहायता पहुंचाने व हताहतों की निकासी जैसे जरूरी पहलुओं की तैयारी भी परखी जाएगी। साथ ही कॉम्बेट इंजीनियरिंग, बारूदी सुरंग व इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस जैसे अवरोध निवारण में एक दूसरे के कौशल व अनुभवों का आदान प्रदान भी होगा।
Published on:
24 Sept 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
