18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना की मिसाइल रेंज में आया चीन और पाकिस्तान, 450 किलोमीटर तक होगा दुश्मन का सफाया

Indian Army Tested DRDO BRAHMOS Supersonic Cruise Missile : भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल ब्रह्मोस का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया है।

2 min read
Google source verification
Indian Army Tested DRDO BRAHMOS Supersonic Cruise Missile

,,

BRAHMOS Supersonic Cruise Missile DRDO : भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल ब्रह्मोस का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया है। अब यह मिसाइल 200 किलोग्राम का परमाणु बम ले जाने में सक्षम हो गई है। इस परीक्षण के साथ इसकी रेंज में चीन और पाकिस्तान का पूरा क्षेत्र आ चुका है। ब्रह्मोस की जमीन से जमीन पर मार करने वाले वर्जन की मारक क्षमता अब 450 किलोमीटर तक हो गई है। इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ही एक अज्ञात द्वीप से किया गया। इसने एक दूसरे द्वीप पर लगाए गए निशाने को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।


ये है खासियत...


हवा से पानी में मचाई तबाही

भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान से ब्रह्मोस की एंटीशिप वर्जन सफल परीक्षण किया था। इसने हवा से पानी के अंदर जहाज को नेस्तेनाबूत कर दिया था। इस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर रही। इस समय भारत के 40 सुखोई में ब्रह्मोस मिसाइल तैनात की गई हैं।