राष्ट्रीय

केरल में नेवी का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में क्रू मेंबर की गई जान

Chetak helicopter crashes in Kerala: सूत्रों के मुताबिक, नेवल एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ के रनवे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद चेतक हेलीकॉप्टर हादसाग्रस्त हो गया।

2 min read


केरल के कोच्चि में शनिवार को नौसेना वायु स्टेशन INS गरुड़ पर मेंटेनेंस टैक्सी जांच के दौरान भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रूटीन ट्रेनिंग ड्रिल के दौरान हुआ। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। वहीं, इस घटना पर भारतीय नौसेना ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर

सूत्रों के मुताबिक, नेवल एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ के रनवे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर हादसाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था। गौरतलब है कि भारतीय नौसेना ने बीते बुधवार को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। नेवी की ओर से बताया गया कि मिसाइल मिशन के सभी उद्देश्यों पर पूरी तरह खरी उतरी है।


बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

केरल के कोच्चि में चेतक हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एक ग्राउंड क्रू की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। भारतीय नौसेना ने हादसे के बारे में जारी बयान में कहा, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। भारतीय नौसेना की तरफ से मृतक नौसैनिक की पहचान योगेंद्र सिंह (एलएएम) के रूप में हुई है।

'आईएल-38 सी ड्रैगन' की 46 साल की सर्विस के बाद नौसेना से विदाई

वहीं, बीते मंगलवार को नौसेना के 'इल्यूशिन -38 सी ड्रैगन' नामक लंबी दूरी के समुद्री निगरानी विमान ने 46 सालों की अपनी 'गौरवशाली' सेवा के बाद विदाई ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस विमान की विदाई को लेकर गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा पर समारोह आयोजित किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, आईएल -38 स्क्वाड्रन के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस मौके पर मौजूद रहे। एक अधिकारी के अनुसार, आईएनएएस 315 को 1 अक्टूबर, 1977 को आईएल 38 के साथ नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।

Published on:
04 Nov 2023 06:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर