6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक टिकट पर दो दिन बाद भी कर सकेंगे यात्रा, क्या आप जानते हैं रेलवे का ये नियम?

Indian Railway Rules : इंडियन रेलवे में ऐसे कई नियम हैं, जिनके बारे में अगर पूर्ण जानकारी हो तो सफर आसान हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई जब बार लोगों की ट्रेन छूट जाती है तो रेलवे आपको अगले 2 स्टॉप तक जाकर अपनी ट्रेन पकड़ने की सुविधा देता है।  

2 min read
Google source verification
indian_railway_rules_you_can_travel_on_the_same_ticket_after_2_days_do_you_know_this_rule_of_railway.jpg

Indian Railway Rules : भारत में आए दिन लाखों की तादात में लोग इंडियन रेलवे में सफर करते हैं। कोविड के दौरान जब ट्रेनें बंद हुईं तो लगा पूरा देश थम सा गया। हालांकि अब फिर से ट्रेनों का आवागमन पूर्ण रूप से शुरू हो चुका है। रेलवे भी अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए नियमों में अपडेट करती रहती है। जिससे यात्रियों को लाभ मिल सके। लेकिन अब भी कई लोग इंडियन रेलवे के नियमों से अंजान हैं। ऐसा ही एक नियम है, जिसके मुताबिक, आप एक ही टिकट पर दो दिन बाद भी यात्रा कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस नियम के बारे में...

अगले दो स्टाप तक सुरक्षित रहेगी सीट

अक्सर ऐसा होता है कि यात्री को स्टेशन पर पहुंचने में देरी हो जाती है, जिसके चलते वह अपनी ट्रेन को मिस कर देता है। कई लोग इस परेशानी से जूझ चुके हैं। ऐसे में रेलवे भी यात्री को अगले 2 स्टॉप तक जाकर अपनी ट्रेन पकड़ने की सुविधा देता है। उसके बाद आप अपनी यात्रा पूरी की जा सकती है। कई बार टीटीई आपकी सीट को सेफ रखते हैं और कई बार वो किसी को अलॉट कर दी जाती है। इसका कोई निश्चित नियम नहीं है।

जान लें रूट ब्रेक जर्नी रूल

ज्यादातर यात्रा रेलवे के रूट ब्रेक जर्नी रूल जैसी इस सुविधाजनक व्यवस्था के बारे में नहीं जानते। दरअसल, आपकी यात्रा 500 किमी से ज्यादा है आप बीच में एक ब्रेक ले सकते हैं। एक हजार किमी का है, तो दो ब्रेक ले सकते हैं। जब आप यात्रा करते हैं तो चढ़ने और उतरने की डेट को छोड़कर 2 दिनों का ब्रेक ले सकते हैं। यह नियम शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों पर लागू नहीं होता है। अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो टीटीई से पहले सभी नियम समझ लें।

यह भी पढ़े - तेलंगाना की 5 इमारतें सुंदर भवन की कैटेगरी में शामिल, जीतें 'अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन एप्पल' अवॉर्ड

पुराने टिकट पर ही नया सफर

कई बार ऐसा होता है कि लोग पहले अपना टिकट बुक कर लेते हैं। हालांकि बाद में किसी कारणवश उनका प्लान चेंज हो जाता है। ऐसे में नया टिकट नहीं लेना पड़ता है। आप उसी टिकट पर अपना सफर जारी रख सकते हैं। हालांकि ऐसे में आपका कोच बदल सकता है। अपनी यात्रा को जारी रखने के लिए आपको टिकट कलेक्टर से बात करनी होगी। वह अगला टिकट तैयार करेगा और आपको देगा।

यह भी पढ़े - अंतरिक्ष से दिख रहा बिपरजॉय का विकराल रूप, उठती दिख रहीं तूफानी लहरें