
chenab railway bridge
World Highest Railway Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल पर ट्रेन दौड़ते देखने का लंबा इंतजार खत्म होता दिख रहा है। भारतीय रेलवे रियासी और संगलदान के बीच नियमित रेल सेवा 15 अगस्त से शुरू हो सकती है। कश्मीर रेल लिंक परियोजना के हिस्से के रूप में इस सेवा की शुरुआत से यात्री जम्मू के रियासी से कश्मीर के बारामुला तक यात्रा कर सकेंगे।
रियासी-संगलदान के बीच 46 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के चालू होने के साथ 272 किलोमीटर के उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना में से कुल 255 किलोमीटर का काम पूरा हो जाएगा और कटरा व रियासी के बीच केवल 17 किलोमीटर का काम शेष रह जाएगा। रेलवे ने पिछले माह ही संगलदान से चिनाब ब्रिज होते हुए रियासी के बीच 40 किमी प्रति घंटे की गति से 8 कोच वाली मेमू ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया।
चिनाब रेलवे पुल चिनाब नदी से करीब 359 मीटर (1178 फीट) ऊपर है। यह एफिल टॉवर से करीब 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है। 1,315 मीटर (4,314 फीट) लंबा यह पुल बार्डर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका मुख्य लक्ष्य कश्मीर घाटी में भारतीय रेलवे की पहुंच को बढ़ाना है।
Updated on:
19 Jul 2024 02:24 pm
Published on:
19 Jul 2024 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
