18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रेलवे ने बनाया एक और रिकॉर्ड, जानकर आप भी कहेंगे अरे वाह

Indian Railways: रेल मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ट्रैक नवीनीकरण में पिछले वर्ष की तुलना में 13.8% की वृद्धि दर्ज की है।

less than 1 minute read
Google source verification

रेल मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ट्रैक नवीनीकरण में पिछले वर्ष की तुलना में 13.8% की वृद्धि दर्ज की है। आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-2023 में रेलवे ने 5,227 ट्रैक किलोमीटर (टीकेएम) का नवीनीकरण किया। जबकि, 2023-2024 में नवीनीकरण 5,950 टीकेएम तक पहुंच गया।

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क

भारतीय रेलवे आकार के हिसाब से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी परियोजना है। इसके रनिंग ट्रैक की लंबाई 1,04,647 किमी और रूट की लंबाई 68,426 किमी है। 60,451 किमी नेटवर्क विद्युतीकृत है। 1.2 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के साथ, रेलवे दुनिया का नौवां सबसे बड़ा कर्मचारियों वाला और भारत में दूसरा सबसे बड़ा कर्मचारियों वाला संस्थान है।

44000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर कवच लगाएगा रेलवे

इसके साथ ही बता दें कि भारतीय रेलवे 44,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर अगले 5 वर्षों में सुरक्षा और ट्रेन दुर्घटना से लोगों की रक्षा के लिए 'कवच' प्रणाली भी तैनात करेगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को सस्ती औषधि मिले, इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। जहां लोगों को सस्ती दवाईयां मिल भी रही हैं। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर 61 और जन औषधि केंद्र खोलने का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें: पिता के साथ बाइक पर जा रही थी स्कूल टीचर, रास्ते में मिल गया पुराना प्रेमी और बीच सड़क पर ही भर दी मांग, वीडियो वायरल