
Indian Railways To Run Unreserved Trains Between Bihar-UP From September 1st
नई दिल्ली। कोरोना संकट के वजह से रेलवे समेत तमाम परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है वैसे-वैसे परिवहन सेवाओं को बहाल की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे भी अब दर्जनों जोड़ी ट्रेनों का संचालन कर रही है।
इस बीच अब रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए यात्रियों को खुशखबरी दी है। दरअसल, अब पहले की तरह बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बीच एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सबसे खास बात के ये ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।
रेलवे ने कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर इन स्पेशल ट्रेनों को एक्सप्रेस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा, ताकि इनमें अतिरिक्त भीड़ नहीं हो। इन सभी ट्रेनों में बाकी अन्य ट्रेनों की तरह ही कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक है। बता दें कि ये ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 1 सितंबर से थावे-कप्तानगंज-थावे के बीच चलाई जाएंगी।
यहां देखें पूरी डिटेल्स
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 01 सितम्बर से 05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक क्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगेंगे। इन सभी ट्रेनों का संचालन अगले आदेशों तक निर्धारित समयसारिणी के मुताबिक किया जायेगा।
- 05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन:- 01 सितम्बर 2021 से शुरू होगी जो अगले आदेश तक चलेगी। इस बीच वह निर्धारित स्टेशनों पर रूकेंगी। थावे से 10.20 बजे प्रस्थान करेगी जो नरकटिया बाजार हाल्ट से 10.26 बजे, सासामुसा से 10.32 बजे, सिपाया से 10.39 बजे, जलालपुर से 10.45 बजे, तिनफेरिया से 10.52 बजे, तरयासुजान से 10.58 बजे, तमकुही रोड से 11.08 बजे, गौरी श्रीरामपुर से 11.16 बजे, दुदही से 11.23 बजे, चाफ हाल्ट से 11.30 बजे, कठकुइयां से 11.37 बजे, पडरौना से 11.46 बजे, बरहरागंज से 11.55 बजे, रामकोला से 12.05 बजे, लक्ष्मीगंज से 12.13 बजे तथा मठिया बरघाट हाल्ट से 12.20 बजे छूटकर कप्तानगंज 12.50 बजे पहुंचेगी।
- 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन :- 01 सितम्बर 2021 से शुरू होगी जो अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन कप्तानगंज से 13.20 बजे प्रस्थान करेगी, जो मठिया बरघाट हाल्ट से 13.30 बजे, लक्ष्मीगंज से 13.36 बजे, रामकोला से 13.44 बजे, बहहरागंज से 13.54 बजे, पडरौना से 14.03 बजे, कठकुइयां से 14.12 बजे, चाफ हाल्ट से 14.20 बजे, दुदही से 14.26 बजे, गौरी श्रीराम से 14.34 बजे, तमकुही रोड से 14.41 बजे, तरयासुजान से 14.51 बजे, तिनफेरिया से 14.58 बजे, जलालपुर से 15.04 बजे, सिपाया से 15.11 बजे, सासामुसा से 15.17 बजे तथा नरकटिया बाजार हाल्ट से 15.24 बजे छूटकर थावे 15.30 बजे पहुंचेगी।
Updated on:
24 Aug 2021 10:07 pm
Published on:
24 Aug 2021 09:56 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
