29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली और छठ से पहले इंडिगो का टिकट 1000 रुपए महंगा, अन्य विमानन कंपनियां भी बढ़ाएंगी किराया

दशहरा, दीवाली और छठ से पहले विमानन कंपनी इंडिगों ने किराया बढ़ा दिया है। बहुत जल्द ही अन्य विमानन कंपनियां किराया बढ़ा सकती हैं।

2 min read
Google source verification
cjw8lrqj-indigo-2.jpg

दशहरा, दीवाली और छठ से पहले विमानन कंपनी इंडिगों ने यात्रियों का बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने शुक्रवार 6 अक्टूबर से 300 से लेकर 1000 रुपए तक किराया बढ़ा दिया है। कंपनी ने यह बढ़ोतरी फ्यूल सरचार्ज के नाम पर की है। ऐसे में अब देश की अन्य विमानन कंपनियां भी किराया बढ़ा सकती हैं। इंडिगो इस समय देश में 81 स्थानों के लिए घरेलू और 32 अंतरराष्ट्रीय स्थान के लिए करीब 1900 दैनिक उड़ान संचालित करता है। इसके बेड़े में 320 से अधिक विमान शामिल हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल में लगातार बढ़ोतरी के कारण उसे ऐसा करना पड़ रहा है। पिछले तीन महीने से लगातार एविएशन टर्बाइन फ्यूल में बढ़ोतरी हुई है।

ऐसे होगा किराया
सेक्टर....................................किराया
0 से 500 किलोमीटर————300 रुपए
501 से 1000 किलोमीटर———400 रुपए
1001 से 1500 किलोमीटर——550 रुपए
1501 से 2500 किलोमीटर——650 रुपए
2501 से 3500 किलोमीटर——800 रुपए
3501 से अधिक किलोमीटर—1000 रुपए

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की ऐसी बढ़ी कीमत

1 अक्टूबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलो लीटर बढ़ा दिया गया। 1 सितंबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 13,911.07 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़ा था। 1 अगस्त को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 7,728.38 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़ाया गया था। 1 जुलाई को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 1,476.79 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़ा था। चार बार में विमानों के तेल की कीमत 29,391.08 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ गई है। इस समय एक किलोलीटर की कीमत 1,18,199.17 रुपए है। किसी भी विमान कंपनी की परिचालन लागत का 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ का ही होता है। ऐसे में इसकी कीमत में बढ़ोतरी का प्रभाव पड़ता है।

Story Loader