29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओलों की चपेट में आया इंडिगो का विमान, विमान का अगला हिस्सा टूटा, बाल बाल बचे 240 यात्री, देखें खौफनाक VIDEO

विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया। विमान में चालक दल के अलावा 240 यात्री थे। विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को नुकसान पहुंचा है जिससे उसे ऑन ग्राउंड किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 22, 2025

इंडिगो का प्लेन मौसम की चपेट में आया। (Photo: X/Incognito_qfs)

Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान बुधवार शाम खराब मौसम की चपेट में आ गया जिससे विमान में अफरा तफरी मच गई। तेजी से ऊपर-नीचे लड़खड़ाते विमान में बैठे यात्री इमरजेंसी में मदद के लिए प्रार्थना करते नजर आए। एयर टर्बुलेंस के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपातकाल की सूचना दी।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया। विमान में चालक दल के अलावा 240 यात्री थे। विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को नुकसान पहुंचा है जिससे उसे ऑन ग्राउंड (तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में असमर्थ) किया गया है।

फ्लाइट में अफरा-तफरी

इंटरनेट पर इस फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वीडियो में यात्री विमान में अंदर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऊपर-नीचे हिलता हुआ भी नजर आ रहा है। ऐसे में यात्री जान बचने की प्रार्थना करते रहे। विमान के अंदर एक यात्री द्वारा शूट किए गए एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि विमान पर लगातार ओले गिर रहे हैं।

पायलट की सूझबूझ की हो रही तारीफ

यात्रियों ने इस घटना को इंटरनेट पर शेयर करते हुए और पायलट और फ्लाइट क्रू का आभार जताया है जिनकी मौके पर तत्परता से विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। सोशल मीडिया यूजर्स भी पायलट की तारीफ कर रहे हैं। कंपनी ने कहा, "विमान को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से उड़ान से हटा लिया गया है। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की।"

Story Loader