31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमान का टिकट अब हुआ सस्ता, इस कंपनी ने हटाया ईधन शुल्क

Indigo Airlines : देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन ने नए वर्ष के मौके पर बड़ी खुशखबरी दी है। इंडिगो ने 4 जनवरी को अपने विमानों पर लगने वाला ईधन शुल्क हटा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
indigo_withdraws_fuel_charge_to_reduce_airfares.png

IndiGo Airlines : देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन ने नए वर्ष के मौके पर बड़ी खुशखबरी दी है। इंडिगो ने 4 जनवरी को अपने विमानों पर लगने वाला ईधन शुल्क हटा दिया है। इसके कारण अब विमानन टिकट 400 रुपए तक सस्ता हो जाएगा। यह नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लागू होगा।

अब तक 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर 300 रुपए व 1000 किलोमीटर तक की यात्रा पर 400 रुपए ईधन शुल्क हवाईयात्रियों से वसूला जा रहा था। इसे अक्टूबर 2023 में लागू किया गया था। अब इसे तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। अब किसी भी यात्री को ईधन शुल्क नहीं देना होगा।

इंडिगो ने अपने बयान में कहा है कि ईधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद यात्रियों के लिए समय पर बेहतरीन अनुभव के साथ लागत प्रभावी यात्रा कराने के लिए के दृढ़ संकल्प हैं। ईधन यानी एटीएफ की कीमतें अभी गतिशील हैं। ऐसे में इनके घटको में परिवर्तन बाजार की स्थिति के अनुसार जारी रहेगा।

गौरतलब है कि विमान उड़ान में एटीएफ सबसे महत्वपूर्ण लागत होती है। इस घटक में परिवर्तन से विमानन किराया गड़बड़ाने लगता है। इंडिगों में एटीएफ के बढ़ी कीमत की वजह से एक निश्चित दूरी के आधार पर यात्रियों से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू कर दिया था।