- प्रधानमंत्री मोदी करेंगे दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन
नई दिल्ली। बार कौंसिल ऑफ इंडिया की मेजबानी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन शनिवार से यहां विज्ञान भवन में शुरू होगा। देश में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सम्मेलन में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद अलग अलग सत्रों में कानूनी विषयों पर विचार मंथन होगा।
अधिवक्ताओं को विभिन्न कानूनी विषयों पर सार्थक संवाद और चर्चा के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे 'न्याय प्रदान प्रणाली में उभरती चुनौतियां' विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विचार मंथन व अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कानूनी विषयों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समझ को मजबूत किया जाएगा। देश में पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में उभरते कानूनी रुझान, सीमा पार मुकदमों की चुनौतियां, कानूनी तकनीक, पर्यावरण कानून आदि विषयों पर चर्चा होगी।
सम्मेलन में प्रतिष्ठित न्यायाधीश, कानूनी प्रोफेशनल और वैश्विक कानूनी समुदाय के जानकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।