11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

AI 171 Crash में जांचकर्ताओं को आई साजिश की बू, इन लोगों से हुई सख्ती से पूछताछ

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास 12 जून को AI 171 के क्रैश में जांचकर्ताओं ने दायरा बढ़ा दिया है।

भारत

Ashish Deep

Jun 18, 2025

Ahmedabad Plane Crash में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्टाफ जांच के घेरे में आ गया है। क्रैश की जांच में लगीं अलग-अलग एजेंसियां ने ग्राउंड स्टाफ से पूछताछ की है और उनके फोन जब्त कर लिए हैं। एजेंसियों ने विमान में किसी साजिश के होने से इनकार नहीं किया है। ये जांच एजेंसियां क्रैश की असली वजह जानने की कोशिश कर रही हैं।

Aircraft टेकऑफ के लिए जिम्मेदार अफसर के फोन जब्त

इन एजेंसियों में Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB), गुजरात पुलिस, एयपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए शामिल हैं। अमेरिकी विशेषज्ञ भी अलग से जांच कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि फ्लाइट की ग्राउंड हैंडलिंग में एयरपोर्ट के जितने भी लोग शामिल थे, उनके बयान रिकॉर्ड किए गए हैं। प्रमुख मेंबरों के फोन जब्त कर लिए गए हैं, जिन्होंने एयरक्राफ्ट के टेकऑफ को हरी झंडी दिखाई थी।

AI 171 के सारे सुबूत जुटाए जांचकर्ताओं ने

जांचकर्ताओं ने एयरपोर्ट से हादसे वाले समय से पहले का CCTV फुटेज निकलवाया है। 12 जून को AI 171 Crash के बाद जांच एजेंसियों ने Digital Flight Data Recorder (DFDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) बरामद कर लिया है, जिसे अहम साक्ष्य माना जा रहा है। इससे पता लगाने में आसानी होगी कि AI 171 Crash का असल कारण क्या रहा। CVR रिकॉर्ड में कॉकपिट की आवाज, पायलट की बातचीत, इंजन का साउंड आदि मौजूद हैं। दूसरी तरफ DFDR के जरिए फ्लाइट की क्रैश से पहले स्पीड, Log Hours, ऑटो पायलट इनपुट आदि की जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Plane Crash की जांच में विदेश एजेंसियां क्यों हैं शामिल?

Boeing के अफसर भी जांच में हुए शामिल

जांचकर्ताओं ने कहा कि पायलट ने क्रैश से ठीक पहले Mayday कॉल किया था। उसके बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था। बोइंग के अधिकारी भी जांच में सहयोग कर रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब Boeing 787 क्रैश हुआ हो। अमेरिकी एजेंसियां जांच में तथ्य सामने आने के बाद ऐहतियाती कदम उठाने की सिफारिश करेंगी। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन, NTSB और ब्रिटेन के एविएशन एक्सपर्ट जांच टीम का हिस्सा हैं।