
IRCON को मिला नवरत्न का दर्जा
नई दिल्ली। रेलवे, राजमार्ग, हाई स्पीड रेल और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इरकॉन को नवरत्न कम्पनी का दर्जा प्रदान किया गया है। केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) ने शुक्रवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए।
इरकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इरकॉन ने रेलवे और अन्य अवसंरचनात्मक क्षेत्रों में अपनी सुदृढ विरासत के कारण यह उपलब्धि हासिल की है। यह कंपनी के निरंतर कार्य निष्पादन, प्रतिबद्धता व योगदान का नतीजा है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10,750 करोड़ रुपए का समेकित वार्षिक टर्नओवर और 765 करोड़ रुपए का कर पश्चात लाभ कमाया है। नवरत्न का दर्जा मिलने से कंपनी को बाजार की विश्वसनीयता बढ़ाने और बड़े आकार की सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजनाओं को निष्पादित करने मदद मिलेगी।
उन्होंने रेल मंत्रालय, सार्वजनिक उद्यम विभाग, तथा वित्त मंत्रालय के निवेश व सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण कम्पनी के पूर्ववर्ती और वर्तमान के कार्यबल और हितधारकों के अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं होता। कम्पनी अधिक उत्साह के साथ कार्य निष्पादन जारी रखेगी।
Published on:
13 Oct 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
