2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC: दिवाली-छठ पर जाने वाली ट्रेनों में अभी से सीटें फुल, वेटिंग पहुंचा 100 पार, इन राज्यों के लोगों को बड़ा झटका

IRCTC: दिवाली-छठ मनाने घर जाने वाले लाखों यात्रियों के पास अब केवल स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है। दिवाली के अगले रोज से लेकर छठ महापर्व तक चलने वाली सभी ट्रेनों में टिकट बिक चुके हैं।

2 min read
Google source verification
रायपुर मंडल में आपात कोटा के लिए नई व्यवस्था (Photo source- Patrika)

रायपुर मंडल में आपात कोटा के लिए नई व्यवस्था (Photo source- Patrika)

IRCTC: अन्य राज्यों में कमा रहे बिहार के लोग साल में दो बार अपने घर जाना चाहते हैं। होली और छठ में वो किसी भी हाल में अपने लोगों के साथ रहना चाहते हैं। इसलिए ऐसा देखा जाता है कि इन दो त्योहारों के दौरान ट्रेनों में लोग लटक कर सफर करते हैं। इंडियन रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है लेकिन फिर भी स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिलता। इसी कड़ी में छठ महापर्व पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों को अब केवल स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है। दिवाली के अगले दिन से लेकर छठ पर्व तक चलने वाली सभी सामान्य रेलगाड़ियों में टिकट बुक हो चुके हैं। कई गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट में भी टिकट मिलना बंद हो चुका है। सोमवार को आगामी 5 नवंबर के लिए बुकिंग खुली, जिस दिन छठ पर्व शुरू होगा, लेकिन सुबह कुछ मिनटों में ही सभी सीटें बुक हो गईं।

स्लीपर कोच से लेकर फर्स्ट एसी तक सब फुल

हर साल दिवाली और छठ पर्व के मौके पर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। खासकर पटना, दरभंगा और भागलपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है। इस साल भी दिवाली और छठ के अवसर पर बुकिंग खुलते ही सभी रेलगाड़ियों में यात्रियों ने तुरंत टिकट बुक कर लिए हैं। नतीजतन, 1 से 5 नवंबर के बीच अधिकांश गाड़ियों में स्लीपर कोच से लेकर फर्स्ट एसी तक कोई भी सीट उपलब्ध नहीं है।

चलाई जाएगी विशेष ट्रेन

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यात्रियों को फिलहाल 120 दिन पहले टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। इसी कारण यात्रियों ने दिवाली और छठ के लिए बिहार जाने वाली अधिकांश रेलगाड़ियों में पहले ही बुकिंग कर ली है। सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए जल्द ही विशेष रेलगाड़ियों की योजना बनाई जाएगी। पिछले साल की मांग को ध्यान में रखते हुए यह तय किया जाएगा कि किस रूट पर कितनी गाड़ियां चलाई जाएंगी। इनमें आरक्षित और अनारक्षित गाड़ियां भी शामिल होंगी।