scriptरेलयात्री कृपया ध्यान दें… 400 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और कई के रुट बदले, लिस्ट यहां देखें | IRCTC Train Cancelled Over 400 and Changed Many Routes Check list Here | Patrika News

रेलयात्री कृपया ध्यान दें… 400 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और कई के रुट बदले, लिस्ट यहां देखें

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2022 04:35:04 pm

Submitted by:

Arsh Verma

(IRCTC) भारतीय रेलवे की ओर से आज (सोमवार) 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया गया है। वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। अगर आपको भी कहीं की यात्रा करनी है तो टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें ये खबर।

train_canciled.png
यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने सोमवार को यानी 10 जनवरी 2022 को प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट अपडेट किया है। इस अपडेट के अनुसार भारतीय रेलवे की ओर से आज यानी सोमवार को 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया है।
वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। रेलवे ने आज कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है। ऐसे में यदि आप आज कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेनों का स्टेटस जरूर देख लें। ऐसा ना हो कि आप प्लेटफॉर्म पर खडे हों और आपकी ट्रेन ही ना आए।

यहां भी जान सकते हैं रोजाना के अपडेट:
रेलवे हर रोज़ डेवलपमेंट वर्क, कोहरा और मौसम की वजह से सैकड़ों ट्रेनों अक्सर रद्द कर देता है। इसकी जानकारी रेलवे की ओर से यात्रियों को पहले ही दे दी जाती है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर आप ट्रेनों के अपडेट्स जान सकते हैं। सोमवार के सुबह करीब 8 बजे के अपडेट्स पर नजर डालें तो , रेलवे ने 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल करने का काम किया है।
महत्वपूर्ण ट्रेनों की अपडेट हुई लिस्ट:

1. 01605 PTK-JMKR EXP SPL
PATHANKOT (PTK) – JAWLMUKHI ROAD (JMKR)

2. 01606 PTK-JMKR EXP SPL
JAWLMUKHI ROAD (JMKR) – PATHANKOT (PTK)

3. 01608 BJPL-PTK EXP SPL
BAIJNATHPAPROLA (BJPL) – PATHANKOT (PTK)

4. 01609 PTK-BJPL XPRES SPL
PATHANKOT (PTK) – BAIJNATHPAPROLA (BJPL)

5. 03051 HWH- BWN MEMU PGR SPL
HOWRAH JN (HWH) – BARDDHAMAN (BWN)

6. 03066 RPH – AZ PASSENGER SPL
RAMPUR HAT (RPH) – AZIMGANJ JN (AZ)

7. 03085 NHT-AZ MEMU PGR SPL
AZIMGANJ JN (AZ) – NALHATI JN (NHT)

8. 03086 AZ-NHT MEMU PGR SPL
NALHATI JN (NHT) – AZIMGANJ JN (AZ)

9. 03087 AZ RPH MEMU PGR SPL
AZIMGANJ JN (AZ) – RAMPUR HAT (RPH)

10. 03094 RPH – AZ MEMU PGR SPL
RAMPUR HAT (RPH) – AZIMGANJ JN (AZ)

11. 03412 BHW-RPH PASS SPL
BARHARWA JN (BHW) – RAMPUR HAT (RPH)

12. 03427 JMP-KIUL PGR SPECIAL
JAMALPUR JN (JMP) – KIUL JN (KIUL)

13. 03428 KIUL-JMP PGR SPECIAL
KIUL JN (KIUL) – JAMALPUR JN (JMP)

14. 03470 BHW – BWN PASSENGER SPL
TINPAHAR JN (TPH) – BARDDHAMAN (BWN)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो