
IRCTC : भारत में बहुत से प्रमुख तीर्थ स्थल है। इनमें अलग-अलग धर्म के तीर्थ स्थल शामिल है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल दर्शन करने जाते हैं। साउथ इंडिया में स्थित तिरुपति बालाजी का मंदिर पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है। यहां देश भर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी काफी लोग आते हैं। ऐसे में घूमने का शौक रखने वालो के लिए IRCTC की तरफ से बड़ी खबर आ रही है, IRCTC ने टूरिस्टों के लिए बालाजी दर्शन टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज में आप सिर्फ 18 हजार रुपये में तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकते हैं। इस टूर पैकेज का नाम श्रद्धालु लॉर्ड बालाजी दर्शन-कंफर्म टिकट है। टूर पैकेज में टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रा करेंगे। यह पैकेज हर गुरुवार को शुरू होगा और टूरिस्टों को चैन्नई की सैर कराएगा और तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करायेगा।
इस पैकेज की बुकिंग के लिए टूरिस्ट IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। टूरिस्ट 8595904074 नंबर पर कॉल के जरिए भी इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC का यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी। टूरिस्टों को टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1815645496406683911?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1815645496406683911%7Ctwgr%5E28f63851966377832908fef998fe5fcfa53a5b4d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Ftravel%2Fthis-tour-package-of-irctc-will-start-every-thursday-passengers-will-be-able-to-visit-tirupati-balaji-7109665%2F
IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों में टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं। IRCTC के टूर पैकेजों की खासियत होती है कि इनमें टूरिस्टों को फ्री में खाना मिलता है और फ्री में होटल में ठहरते हैं। इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको पर पर्सन किराया 18,450 रुपये का होगा।
Updated on:
30 Aug 2024 12:16 pm
Published on:
29 Aug 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
