
ISKCON Notice to Maneka Gandhi: इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर गंभीर आरोप लगाने वाली उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी अब मुसीबत में पड़ती दिखाई दे रही हैं। उनके खिलाफ ISKCON मंदिर कानूनी कदम उठाने जा रहा है। मेनका गांधी के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए ISKCON ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। आज दोपहर ISKCON कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने X (पूर्व ट्विटर ) पर कहा कि इस्कॉन के भक्त, समर्थक इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से आहत महसूस कर रहे हैं। इसलिए हम अपने खिलाफ भ्रामक प्रचार और निराधार आरोप पर न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
क्या कहा था मेनका ने
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेनका कहती नजर आ रही थी, '' ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है।'' इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि "वो हाल ही में आंध्र प्रदेश में ISKCON की अनंतपुर गौशाला का दौरा करने पहुंची थीं वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी। गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया।" इस वीडियो में उन्होंने आगे कहा था "ISKCON अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है। इस तरह का काम उनसे ज्यादा कोई और नहीं करता है। ये वही लोग हैं, जो सड़क पर हरे राम हरे कृष्णा का भजन करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है।''
Published on:
29 Sept 2023 07:19 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
