
कर्नाटक के सबसे अमीर नेता कांग्रेस के यूसुफ शरीफ और आनंदहास ग्रुप के होटलों पर IT का छापा
IT department raid: आयकर विभाग (Income tax department) के द्वारा आज कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ व कोयंबटूर में आनंदहास ग्रुप के होटलों में छापेमारी की जा रही है। कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ पर ये छापेमारी बेंगलुरु के वसंत नगर इलाके में स्थित घर पर हो रही है। आपको बता दें यूसुफ शरीफ कांग्रेस की ओर से एमएलसी उम्मीदवार थे, जो चुनाव हार गए थे। नामांकन दाखिल करते हुए यूसुफ ने 1,743 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषणा की थी, जिसके बाद वह कर्नाटक के सबसे अमीर राजनेता बन गए है।
वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयकर विभाग ने आनंदहास समूह के होटलों में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह छापेमारी वडावल्ली, गांधीपुरम सहित 40 से अधिक स्थानों पर हो रही है। आयकर विभाग की ओर से अभी तक इन दोनों छापेमारी के बारे में कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ व आनंदहास ग्रुप की ओर से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कर्नाटक के सबसे अमीर नेता के पास है 1,744 करोड़ की संपत्ति
कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ ने नवंबर 2021 में बैंगलोर शहर से कर्नाटक विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 1,744 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित किया था। इसके बाद वह कर्नाटक के सबसे अमीर नेता बन गए हैं। संपत्ति के बारे में उन्होंने दावा किया कि उनके सभी व्यवसाय कानून के हिसाब से हैं,कानून के हिसाब से हर संपत्ति खरीदी व बेची जा रही है।
Updated on:
28 May 2022 02:34 pm
Published on:
28 May 2022 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
