1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक के सबसे अमीर नेता कांग्रेस के यूसुफ शरीफ और आनंदहास ग्रुप के होटलों पर IT का छापा

IT department raid: आयकर विभाग (Income tax department) ने कर्नाटक के बेंगलुरु में कर्नाटक के सबसे अमीर कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ के घर पर छापेमारी की है। इसके साथ ही आनंदहास समूह के होटलों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 40 से अधिक जगहों पर छापा मारा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
it-department-raided-congress-leader-yusuf-sharif-and-anandhas-group_1.jpg

कर्नाटक के सबसे अमीर नेता कांग्रेस के यूसुफ शरीफ और आनंदहास ग्रुप के होटलों पर IT का छापा

IT department raid: आयकर विभाग (Income tax department) के द्वारा आज कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ व कोयंबटूर में आनंदहास ग्रुप के होटलों में छापेमारी की जा रही है। कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ पर ये छापेमारी बेंगलुरु के वसंत नगर इलाके में स्थित घर पर हो रही है। आपको बता दें यूसुफ शरीफ कांग्रेस की ओर से एमएलसी उम्मीदवार थे, जो चुनाव हार गए थे। नामांकन दाखिल करते हुए यूसुफ ने 1,743 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषणा की थी, जिसके बाद वह कर्नाटक के सबसे अमीर राजनेता बन गए है।

वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयकर विभाग ने आनंदहास समूह के होटलों में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह छापेमारी वडावल्ली, गांधीपुरम सहित 40 से अधिक स्थानों पर हो रही है। आयकर विभाग की ओर से अभी तक इन दोनों छापेमारी के बारे में कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ व आनंदहास ग्रुप की ओर से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


कर्नाटक के सबसे अमीर नेता के पास है 1,744 करोड़ की संपत्ति

कांग्रेस नेता यूसुफ शरीफ ने नवंबर 2021 में बैंगलोर शहर से कर्नाटक विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 1,744 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित किया था। इसके बाद वह कर्नाटक के सबसे अमीर नेता बन गए हैं। संपत्ति के बारे में उन्होंने दावा किया कि उनके सभी व्यवसाय कानून के हिसाब से हैं,कानून के हिसाब से हर संपत्ति खरीदी व बेची जा रही है।