8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में ITBP जवान की पीट-पीटकर हत्या, ये वजह आई सामने

ITBP Constable Murder: बिहार में ITBP के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक जवान, जो देहरादून से छत्तीसगढ़ स्थानांतरित होने के बाद अपने परिवार से मिलने गया आया था।

less than 1 minute read
Google source verification

गया

image

Devika Chatraj

Jul 25, 2025

बिहार में ITBP जवान की पिट-पिटकर हत्या (File Photo)

बिहार के गया जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां छुट्टी पर घर आए एक ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक जवान, जो देहरादून से छत्तीसगढ़ स्थानांतरित होने के बाद अपने परिवार से मिलने गया आया था, पुरानी रंजिश के चलते इस क्रूर हमले का शिकार बना।

पुरानी रंजिश बताई वजह

पुलिस के अनुसार, मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई। हमलावरों ने जवान पर बेरहमी से हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच में जुटी पुलिस

गया पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश है, और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सुरक्षा पर सवाल

यह घटना एक बार फिर सुरक्षा बलों के जवानों की सुरक्षा और सामाजिक तनाव के मुद्दों को उजागर करती है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है।