30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jack Dorsey ने Twitter CEO पद से दिया इस्तीफा, अब Parag Agrawal संभालेंगे जिम्मेदारी

जैक डॉर्सी Jack Dorsey ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। जैक ने खुद सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की है। अब जैक की जगह पराग अग्रवाल लेंगे और ट्विटर के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
jack dorsey resigns as twitter ceo, now Parag Agrawal will be the ceo

jack dorsey resigns as twitter ceo, now Parag Agrawal will be the ceo

नई दिल्ली। जैक डॉर्सी Jack Dorsey ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। जैक ने खुद सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, इस बारे में लोगों को जानकारी है कि नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि डोर्सी ने कल यानि 28 नवंबर को आखिरी बार ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'आई लव ट्विटर'।

जैक ने इस्तीफा देने के साथ ही ट्विटर कर्मचारियों के लिए भी एक नोट लिखा है। जैक ने इस नोट में लिखा, कंपनी के सह-संस्थापक से लेकर सीईओ, अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष और अंतरिम सीईओ से लेकर सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्षों बाद आज मैंने फैसला किया है। अब आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है।

बता दें कि अब जैक की जगह पराग अग्रवाल लेंगे और ट्विटर के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। पराग भी कई सालों से कंपनी से जुड़े हुए हैं, इससे पहले पराग कंपनी में चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर थे।

पराग अग्रवाल ने इस नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि ट्विटर का नया सीईओ बनाए जाने के बाद मैं काफी सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर को साझा करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर डॉर्सी और टीम का आभार व्यक्त किया। पराग ने ट्विटर पर लिखा, जैक डॉर्सी और हमारी पूरी टीम के प्रति बहुत आभार, मैं इस नई जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। यहां वह नोट है जो मैंने कंपनी को भेजा था। आप सभी के विश्वास और समर्थन के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।'

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग