7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jagannath Puri Temple Donation: जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन सालों में मिला इतना दान, ओडिशा सरकार से मिली जानकार कर देगी हैरान

Jagannath Puri Temple Donation: ओडिशा में स्थित पुरी का जगन्नाथ मंदिर देश के साथ-साथ दुनियाभर में मान्य है। देश दुनिया से हजारों लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं और यहां दान देते हैं।

2 min read
Google source verification
Jagannath Puri Temple Donation

Jagannath Puri Temple Donation

Jagannath Puri Temple Donation: ओडिशा में स्थित पुरी का जगन्नाथ मंदिर देश के साथ-साथ दुनियाभर में मान्य है। देश दुनिया से हजारों लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं और यहां दान देते हैं। जगन्नाथपुरी मंदिर में मिलने वाले दान को लेकर आने वाली खबरें हैरान कर देती हैं। पुरी का जगन्नाथ मंदिर देश के सबसे ज्यादा चढ़ावे वाले मंदिरों में से एक है और पिछले 3 सालों में इस मंदिर को मिले दान की खबरों ने चौंका दिया है। दरअसल, जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 113.02 करोड़ रुपये का दान मिला है। विधानसभा में कल यानी शनिवार, 7 दिसंबर 2024 को ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह बताते हुए स्पष्ट किया कि बैंक अकाउंट, दान पेटियों और अन्य सोर्स से मंदिर को धार्मिक दान हासिल हुआ है। इसी बात को लेकर हाल ही में ओडिशा विधानसभा में जगन्नाथ पुरी के दान पर सवाल हुए और राज्य सरकार की ओर से इसका जवाब सदन में दिया गया।

जगन्नाथ पुरी मंदिर को मिला 113.02 करोड़ रुपए का दान

विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि मंदिर को 2021-22 से 2023-24 तक दान पेटियों के जरिए से 40.61 करोड़ रुपये, बैंक खातों के माध्यम से 59.79 करोड़ रुपये और अन्य स्रोतों से 12.60 करोड़ रुपये मिले हैं। बता दें कि पुरी का जगन्नाथ मंदिर चारों धाम में एक है। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं।

मंदिर का रत्न भंडार खोलकर किया गया मूल्य आकलन

इस साल पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार चर्चा में रहा जिसे 46 साल बाद खोला गय था. इससे पहले मंदिर के चारों द्वार खोले गए थे और धार्मिक अनुष्ठान के बाद शुभ मुहूर्त में 46 साल बाद मंदिर का रत्न भंडार खोला गया जिसके बाद इसमें मौजूद सोने-चांदी, जवाहरात और अन्य कीमती सामान की कुल वैल्यू का आकलन किया गया. 

ये भी पढ़ें: Banking Tips: UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे तो करें ये काम, नहीं होगा नुकसान