जयपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने शराब के नशे में एक एयर होस्टेज के साथ कई बार गंदी हरकत करने की कोशिश की। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फ्लाइट के अंदर महिला यात्रियों और एयर होस्टेज के साथ छेड़छाड़ और बत्तमीजी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं, आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब फ्लाइट के अंदर एक एयर होस्टेज के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। एक शख्स ने शराब के नशे में एयरहोस्टेज के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की है। जिसके बाद जहाज के अंदर बवाल मच गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इंडिगो का सामने आया बयान
इंडिगो एयरलाइंस ने एक प्रेस बयान जारी कहा कि हवाई जहाज के उतरने के बाद यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया था। एयरलाइंस के बयान में कहा गया कि ‘हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।’