
भारतीय रिजर्व बैंक के बाद अब जयपुर और दिल्ली हवाईअड्डे समेत देश के सात एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीमें जांच में जुट गई है। बता दें कि आरोपी ने एयरपोर्ट के निदेशकों को ईमेल के जरिए धमकी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 10:23 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर बमबारी की जाएगी।
दो दिन पहले RBI को उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि भारतीय रिजर्व बैंक और एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत कई प्रमुख बैंकों को बम से उड़ाने की दी गई है। यह भी धमकी ईमेल के जरिए ही दी गई थी,जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई।
यह भी पढ़ें: कतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर की मौत की सजा पर लगी रोक, जानें पूरा मामला
Updated on:
28 Dec 2023 05:01 pm
Published on:
28 Dec 2023 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
