30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर और दिल्ली सहित सात हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

airport bomb threat: बुधवार रात 10:23 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर बमबारी की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
airport bomb threat

भारतीय रिजर्व बैंक के बाद अब जयपुर और दिल्ली हवाईअड्डे समेत देश के सात एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीमें जांच में जुट गई है। बता दें कि आरोपी ने एयरपोर्ट के निदेशकों को ईमेल के जरिए धमकी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 10:23 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर बमबारी की जाएगी।

दो दिन पहले RBI को उड़ाने की मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि भारतीय रिजर्व बैंक और एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत कई प्रमुख बैंकों को बम से उड़ाने की दी गई है। यह भी धमकी ईमेल के जरिए ही दी गई थी,जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई।
यह भी पढ़ें: कतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर की मौत की सजा पर लगी रोक, जानें पूरा मामला