
जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरा सेना का ट्रक (X)
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज को एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में 10 वीर जवान शहीद हो गए, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, यह सैन्य वाहन कुल 17 जवानों को लेकर एक ऊंचाई वाले पोस्ट की ओर जा रहा था। पहाड़ी और संकरी सड़क पर अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खाई से 10 जवानों के शव बरामद किए गए, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर और विशेष उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Updated on:
22 Jan 2026 03:55 pm
Published on:
22 Jan 2026 02:50 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
