scriptJK Doda Encounter : डोडा आतंकी मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, M4 राइफल छोड़ हुए फरार हुए घायल आतंकी | JK Doda Encounter Army Officer Captain martyred in Doda terrorist encounter, injured terrorists escaped leaving M4 rifle | Patrika News
राष्ट्रीय

JK Doda Encounter : डोडा आतंकी मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, M4 राइफल छोड़ हुए फरार हुए घायल आतंकी

Jammu-Kashmir Encounter: भारतीय सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ के बाद आतंकी धुंध का फायदा उठाकर घने जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं। सियोजधार क्षेत्र में धुंध इतनी थी कि 2 फुट की दूरी भी नहीं दिखाई दे रही है।

डोडाAug 14, 2024 / 12:59 pm

Anand Mani Tripathi

Jammu-Kashmir Encounter : डोडा के अस्सर इलाके में भारतीय सुरक्षबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया है। एक आतंकी घायल हो गया है। इसके बाद आतंकियों ने यह ठिकाना छोड़ दिया है। आतंकियों के भागने के पदचिन्ह और खून के धब्बे भी मिले हैं। भारतीय सेना के खौफ के कारण आतंकी अपना सामान भी छोड़कर भाग गए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और रसद सामग्री बरामद की है। तीन बैग भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि उधमपुर में मंगलवार को डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकी देखे गए थे। वही सियोजधार के रास्ते अस्सर पहुंचे हैं।

धुंध का फायदा उठाकर फरार

भारतीय सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ के बाद आतंकी धुंध का फायदा उठाकर घने जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं। सियोजधार क्षेत्र में धुंध इतनी थी कि 2 फुट की दूरी भी नहीं दिखाई दे रही है। इस क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण तलाशी में भी परेशानी आ रही है। इससे पहले भी यहीं आतंकियों को घेरा गया था। वह भी मौसम को ढाल बनाकर फरार हो गए थे।
सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पटनीटॉप के पास अकर वन में संयुक्त अभियान शुरू किया।” उन्होंने कहा, “ऐसी रिपोर्ट हैं कि एक आतंकवादी इस अभियान में घायल हुआ है।” इस बीच डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने कहा कि अभियान जारी है और आगे की जानकारी तदनुसार साझा की जाएगी।

Hindi News/ National News / JK Doda Encounter : डोडा आतंकी मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, M4 राइफल छोड़ हुए फरार हुए घायल आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो