27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: बर्फ से ढकी सड़कों के बीच भारतीय सेना ने गर्भवती महिला को कंधे में उठाकर पहुंचाया हास्पिटल

जम्मू-कश्मीर में हाड़ कपा देने वाली ठंड और बर्फ के बीच भारतीय सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर हास्पिटल पहुंचाया। जिसकी तस्वीरे भी सामने आई है, जो लोगों के दिलों को जीत लेने वाली हैं।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Jan 09, 2023

jammu-kashmir-indian-army-evacuates-pregnant-lady-in-snow-covered-roads.jpg

Jammu-Kashmir: Indian Army evacuates pregnant lady in snow-covered roads

भारतीय सेना के जवान हर स्थिति में अपने देश के लोगों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने के लिए तैयार रहते हैं, जिसके बारे में न जाने आपने कितने किस्से और कहानियां सुनी होंगी। सेना के जवान हर पल कुछ ऐसा करते रहते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेती है। ऐसा ही सेना के चिनार कॉर्प्स के योद्धाओं ने एक गर्भवती महिला को आपात स्थिति में बर्फ से ढकी सड़कों के बीच कंधे में उठाकर हास्पिटल पहुंचाया है। सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि 7 जनवरी 2023 की सुबह भारतीय सेना की टुकड़ी से सुमवाली के सुदूर सीमावर्ती गांव से एक कॉल के जरिए मदद मांगी गई, जिसमें बताया गया कि एक गर्भवती महिला तेज पेट दर्द से पीड़ित है।

सुमवाली गांव में कोई सीधा सड़क संपर्क नहीं है और कड़ाके की ठंडी और बर्फ से ढकी सड़कों में काफी दूर तक चलना था। इसके बाद भी सेना के जवान गांव पहुंचे और पेट दर्द से पीड़ित गर्भवती महिला को बोनियार के नजदीक हास्पिटल पहुंचाया।


डिहाइड्रेशन और उल्टी से पीड़ित बच्चे को भी जवानों ने पहुंचाया हास्पिटल

जिस गांव की गर्भवती महिला को सेना के जवानों ने हास्पिटल पहुंचाया, उसी गांव से डिहाइड्रेशन और उल्टी से पीड़ित एक बच्चे की लिए ग्रामीणों ने सेना से मदद मांगी। इसके बाद फिर से सेना के जवान बर्फ से ढकी सड़कों में चलकर गांव पहुंचे और फिर बच्चे को लेकर हास्पिटल पहुंचाया।

परिवार और स्थानीय लोगों ने सेना का जताया आभार
सैनिकों की मदद से गर्भवती महिला और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं, जिसके लिए गर्भवती महिला और डिहाइड्रेशन से पीड़ित बच्चे के परिवार के लोगों और स्थानीय लोगों ने आभार जताया। इसके साथ ही सेना के जवानों ने भी हर संभव मदद का भरोषा जताया।

यह भी पढ़ें: टारगेट किलिंग रोकने को जम्मू-कश्मीर में और तैनात किए जाएंगे 1800 CRPF जवान