
सीमा को ट्राइसाइकिल देते डीएम व कूदते हुए स्कूल जाती सीमा
स्कूल ड्रेस में पीठ पर बैग लिए एक पैर पर कूदते हुए जा रही एक बच्ची का वीडियो बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस वीडियो में बच्ची पगडंडियों पर कूदते हुए स्कूल जाती नजर आ रही है। वीडियो बिहार के जमुई जिले का है, इसमें कूदते हुए स्कूल जा रही बच्ची सीमा क्लास-4 की छात्रा है। वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने सीमा के हौसले की तारीफ की तो कई लोग मदद को आगे आए।
हालांकि अब सीमा को सरकारी मदद मिल गई है। वीडियो वायरल होने पर आज जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह खुद बच्ची से मुलाकात करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने सीमा को एक ट्राइ-साइकिल भेंट की। ट्राइ-साइकिल मिलने पर सीमा ने खुशी जताया और कहा कि अब मुझे कूदते हुए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। बताते चले सीमा जमुई के खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की रहने वाली है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। कुछ साल पहले एक हादसे में सीमा का एक पैर कट गया था। जिसके बाद लंबे समय तक चले इलाज के बाद वो स्वस्थ्य तो हुई लेकिन एक पैर के सहारे पूरी जिंदगी बची थी।
एक पैर कट जाने से मात्र 10 साल की सीमा के सामने बड़ी चुनौती आ गई थी। परिवार की आर्थिक हैसियत भी ऐसी नहीं थी कि उसका बेहतर इलाज हो सके। लेकिन इस स्थिति में भी सीमा ने पढ़ाई नहीं छोड़ी। वो पढ़लिखकर टीचर बनना चाहती है। ऐसे में वो मात्र एक पैर से कूदते हुए रोज स्कूल आती-जाती थी। इसी बीच उसका वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद अब उसे सरकारी मदद मिली है।
वीडियो वायरल होने पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सुद ने भी सोनू की मदद की पेशकश की। उन्होंने लिखा कि अब सीमा को एक पैर से कूदते हुए स्कूल जाने की जरूरत नहीं है। मैं टिकट भेज रहा हूं सीमा को भेजिए। उसका इलाज करवाया जाएगा। साथ-साथ उसे सर्पोटिंग उपकरण दिए जाएंगे। हालांकि अब सीमा को स्थानीय जिला प्रशासन ने ट्राई साइकिल दे दिया है। तो उम्मीद जताई जा रही है कि संघर्ष की डगर पर अडिग हौसले के साथ चल रही बिहार की साहसी बेटी सीमा निश्चित ही अपने लक्ष्य को पूरा करेगी।
Published on:
25 May 2022 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
