1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे जापानी पीएम

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे 12 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होंगे। उसी दिन पीएम मोदी जापान के पीएम के सम्मान में रात्रिभोज देंगे। इसमें दोनों प्रधानमंत्रियों के अलावा वाराणसी के करीब 100 गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Dec 01, 2015

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे 12 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होंगे। उसी दिन पीएम मोदी जापान के पीएम के सम्मान में रात्रिभोज देंगे। इसमें दोनों प्रधानमंत्रियों के अलावा वाराणसी के करीब 100 गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।

इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। मोदी और अबे की वाराणसी यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

यूपी के आईजी कानून व्यवस्था ए सतीश गणेश ने बताया कि दोनों नेताओं की यात्रा के लिए वाराणसी को आठ एसपी, 11 डिप्टी एसपी और 600 आरक्षी अपलब्ध करा दिए गए हैं। वाराणसी पुलिस ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए 15 कंपनी केद्रीय बल भी मांगा है। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी भेजा है।

modi 1

जापान के पीएम शिंजो की वाराणसी यात्रा के दौरान यूपी के सीएम अखिलेश यादव उनसे मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वह राज्य की परियोजनाओं के लिए जापान की सहायता के बारे में बातचीत कर सकते हैं।