6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jharkhand Bridge Collapse : ताश के पत्तों की तरह गिर गया 5 करोड़ का ब्रिज, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

बिहार में 15 दिनों की भीतर अलग अलग जिलों में पांच पुल गिर गए हैं। इसके कारण बिहार प्रशासन और सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। भ्रष्टाचार के भी आरोप लग रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बिहार के बाद अब झारखंड के गिरीडीह में निर्माणाधीन पुल गिर गया है। पुल को करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा था। झारखंड में शनिवार से भारी बारिश हो रही है। इसके कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण इस पुल का एक पिलर नीचे धंस गया। इस वजह गार्डर टूटा और फिर पुल बीच से टूट गया।

बहाव के कारण धीरे धीरे पिलर टूट कर पूरी तरह से अलग हो और फिर तेज आवाज के साथ पुल के एक बड़े हिस्से ने जलसमाधि ले ली। आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को लगा कि भूकंप आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में 15 दिनों की भीतर अलग अलग जिलों में पांच पुल गिर गए हैं। इसके कारण बिहार प्रशासन और सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। भ्रष्टाचार के भी आरोप लग रहे हैं।