27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Hikes Tariffs : सस्ता नहीं रहा Jio, बिना रुकावट करनी है बातें तो देनें पड़ेंगे 3599 रुपए, यहां देखें सभी प्लान…

Jio Hikes Tariffs : जियो ने बताया है कि वर्तमान प्लान का उपयोग कर रहे ग्राहकों पर यह बढ़ोतरी अभी लागू नहीं की जाएगी। जियो भारत या जियो फोन वर्तमान प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने पोस्टपेड प्लान में भी बढ़ोतरी की है।

2 min read
Google source verification

Jio Hikes Tariffs : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलांयस जियो ने अपने सभी प्लान की कीमतों में 12.5 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढोतरी करने के साथ ही नये प्लान भी लाँच करने की घोषणा की है। यह वृद्धि 3 जुलाई से प्रभावी होगी। इसके बाद यह माना जा रहा है अब जल्द ही अन्य दूरसंचार कंपनियां भी शुल्क बढ़ोतरी कर सकती हैं। अमूमन यह देखने में आया है कि एक कंपनी के बढ़ाते ही दूसरी कंपनी भी अपना शुल्क बढ़ा देती है।

पुराने प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा

जियो ने बताया है कि वर्तमान प्लान का उपयोग कर रहे ग्राहकों पर यह बढ़ोतरी अभी लागू नहीं की जाएगी। जियो भारत या जियो फोन वर्तमान प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने पोस्टपेड प्लान में भी बढ़ोतरी की है। 299 वाला प्लान अब 349 रुपए और 399 वाला प्लान अब 449 रुपए का हो गया है।

5जी और AI तकनीक में निवेश के लिए यह कदम

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश एम अंबानी ने कहा कि नए प्लान की शुरुआत उद्योग में नवाचार को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई तकनीक में निवेश के माध्यम से सतत विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। सर्वव्यापी, उच्च गुणवत्ता वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इस क्षेत्र में योगदान देने पर गर्व है। जियो हमेशा अपने देश और ग्राहक को सबसे पहले रखेगा और भारत के लिए निवेश करना जारी रखेगा।

जानिए कौन प्लान हुआ कितना महंगा?

155 का 189 रुपए मासिक प्लान
209 का 249 रुपए मासिक प्लान
239 का 299 रुपए मासिक प्लान
299 का 349 रुपए मासिक प्लान
349 का 399 रुपए मासिक प्लान
399 का 449 रुपए मासिक प्लान
479 का 579 रुपए द्विमासिक प्लान
533 का 629 रुपए द्विमासिक प्लान
395 का 479 रुपए त्रिमासिक प्लान
666 का 799 रुपए त्रिमासिक प्लान
719 का 859 रुपए त्रिमासिक प्लान
999 का 1199 रुपए त्रिमासिक प्लान
1559 का 1899 रुपए वार्षिक प्लान
2999 का 3599 रुपए वार्षिक प्लान
(इसके साथ ही ADD ON टैरिफों में भी बढ़ोतरी की गई है)