29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK Assembly Elections 2024 : पीडीपी की पहली सूची जारी, महबूबा की बेटी इल्तिजा लड़ेगी चुनाव

JK Assembly Elections 2024 : ​जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी ने अपना पहला पत्ता फेंक दिया है। पीडीपी ने सोमवार को 8 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें एक नाम बेहद चौंकाने वाला है।

2 min read
Google source verification

JK Assembly Elections 2024: जम्‍मू कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। इसके साथ ही पीडीपी ने सबसे पहले अपने पत्ते खोल दिए हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के आदेश पर पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 8 नाम हैं। इसमें सबसे प्रमुख नाम पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती का है। वह महबूबा मुफ्ती की पारंपरिक सीट बिजबेहरा से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। 1996 में महबूबा मुफ्ती ने अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था।

अब जम्मू-कश्मीर 114 सीटों पर चुनाव

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद स्थिति काफी बदल गई है। अब यहां 114 सीटें हैं। इसमें से 24 सीटों को पीओके के लिए छोड़कर 90 सीटों पर चुनाव होगा। महिलाओं और अनुसूचित जनजातियों के लिए भी सीटों का आरक्षण कर दिया गया है। ऐसे में अब जिस भी पार्टी के पास 46 विधायक होंगे वह इस जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगा। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

2014 में हुआ था चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव यहां 2014 में हुआ था। उस समय चुनाव 87 सीटों पर हुआ था। इसमें पीडीपी को 28 सीटें, भाजपा को 25 सीटें, एनसी को 15 सीटें और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थी। इसके बाद भाजपा और पीडीपी ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई लेकिन दरार इतनी पैदा हो गई कि सरकार अपना कार्यकाल ही नहीं पूरा कर पाई। वहीं 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को हटा दिया गया। इसके बाद राज्य को स्थिर होने में लंबा समय लग गया।

Story Loader