31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UNGA में पीएम के भाषण पर बोले जेपी नड्डा, देश के 1.3 अरब लोगों को गौरवान्वित किया

भाजपा अध्यक्ष बोले UNGA की 76 वें सत्र में पीएम मोदी का भाषण एक सच्चे राजनेता का बयान है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jp Nadda

Jp Nadda

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी के भाषण की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने भारत के हर मुद्दे को उजागर किया है और उस पर दुनिया का नजरिया रखा है, यह काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा कि पीएम ने दुनिया को कोरोना महामारी से जुड़ा प्रबंधन, कोरोना टीकाकरण, आतंकवाद और यहां तक कि समुद्री सीमाओं के मुद्दे पर साथ आने के लिए प्रेरित करा है। UNGA के 76 वें सत्र में पीएम मोदी का भाषण एक सच्चे राजनेता का बयान है। उनके भाषण ने देश के 1.3 अरब लोगों को गौरवान्वित किया है।

समुद्री सुरक्षा का मुद्दा उठाया

इस दौरान अमरीकी यात्रा पर गए विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी भारतीय पीएम ने UNSC में एक बैठक साझा की है। यह भी पहली बार है कि भारत या किसी देश ने समुद्री सुरक्षा पर यूएनएससी में मुद्दा उठाया।

स्थायी सीट मिलने की वकालत की

विदेश सचिव ने कहा कि पीएम ने यूएनएससी, विशेष रूप से, यूएनएससी में समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर हमारे योगदान के बारे में बात की। हमने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता की थी। उन्होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट मिलने की वकालत की है।

उन्होंने कहा कि यह न केवल अमरीका बल्कि अन्य क्वाड भागीदारों और कई अन्य देशों द्वारा लगातार स्वागत किया गया एक विचार है। पुर्तगाल ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत का समर्थन किया।

Story Loader