राष्ट्रीय

Haryana: पूर्व खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच सस्पेंड

Haryana: हरियाणा सरकार के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है।

less than 1 minute read


हरियाणा सरकार के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला कोच के निलंबन का आदेश खेल विभाग के निदेशक यशेन्द्र सिंह ने जारी किया है। महिला कोच ने आरोप लगाया कि उन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने का दबाव डाला जा रहा था। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने से इंकार कर दिया गया। इसलिए सरकार ने अपने मंत्री को बचाने के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

शाम के वक्त मिल निलंबन का लेटर

महिला कोच ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह यौन उत्पीड़न के केस में किसी भी तरह से कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी। वहीं, विभाग के बड़े अफरस लगातार उनसे CM से मिलने का दबाव बना रहे थे। लेकिन वह नहीं मिलना चाहती थी, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। महिला कोच ने बताया कि उन्हें निलंबन के आदेश की कॉपी सोमवार शाम को मिली। पत्र को पढ़ा तो पता चला कि उनके निलंबन का आदेश 11 अगस्त को ही जारी हो चुका था। जबकि सोमवार को वह पूरे दिन दफ्तर में थी।


खेल मंत्री ने दिया था अपने पद से इस्तीफा

वहीं, खेल मंत्री संदीप सिंह ने इस केस को झूठा बताया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि महिला कोच के आरोप राजनीति से प्रेरित है। लेकिन आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज होने के कारण उन्होंने खट्टर सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें: अजित इतने बड़े नहीं कि शरद पवार को ऑफर दें, भतीजे को चाचा ने नेता बनाया- संजय राउत

Published on:
16 Aug 2023 02:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर