15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्र से ठीक पहले अमित शाह से ‘गुरू मंत्र’ लेने पहुंची रेखा गुप्ता, CAG की रिपोर्ट होगी पेश

दिल्ली विधानसभा का सत्र कल, 24 फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन सभी विधायकों की शपथ और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Feb 23, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र से ठीक एक दिन पहले हुई। दिल्ली विधानसभा का सत्र कल, 24 फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन सभी विधायकों की शपथ और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

दूसरे दिन, 25 फरवरी को, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सदन में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सीएजी रिपोर्ट को पेश करना एक प्रमुख मुद्दा रहा था, जिसमें बीजेपी ने वादा किया था कि वह इसे पहली विधानसभा सत्र में ही पेश करेगी।

करोड़ों रुपये के राजस्व का हुआ नुकसान

सीएजी रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में अनियमितताओं के कारण 2,026 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नीति के उद्देश्यों से विचलन, मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता की कमी और लाइसेंस जारी करने में उल्लंघन हुए, जिन पर कोई दंड नहीं लगाया गया।

रविवार को बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने रिपोर्ट के जरिए पूर्ववर्ती आप सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का भरोसा जताया। उन्होंने एएनआई से कहा, "रिपोर्ट सदन में पेश होगी और कई बातें सामने आएंगी। मुझे लगता है कि सीएजी रिपोर्ट में सच सामने आएगा। चाहे शिक्षा हो, शराब हो या शीश महल, कई ऐसे मुद्दे सदन में उठेंगे।"

AAP ने कहा- बीजेपी थोप रही अपना एजेंडा

इस बीच, आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान देने के बजाय अपना एजेंडा थोप रही है। उन्होंने कहा, "बीजेपी को सकारात्मक राजनीति दिखानी चाहिए। उन्हें दिल्ली के लोगों से किए वादों पर काम करना चाहिए, न कि अपना एजेंडा थोपना चाहिए। उन्होंने कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित होगा कि दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।" कक्कड़ ने बीजेपी की पहली कैबिनेट बैठक में वादों की दिशा में पहल न होने की ओर इशारा करते हुए याद दिलाया कि आप ने सत्ता में आने पर पहली बैठक में अपने वादों का पालन किया था।