31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार चुनाव में हार के बाद ज्योति सिंह का नया आरोप, पति पवन सिंह पर फोड़ा हार ठीकरा

ज्योति सिंह ने कराकाट उपचुनाव में हार के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री पर पवन सिंह के दबदबे के चलते समर्थन न मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पवन सिंह को टिकट न मिलने की वजह उन्हें बताना पूरी तरह गलत है।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Nov 20, 2025

Pawan Singh Jyoti Singh

बिहार चुनाव में हार पर बोली ज्योति सिंह (IG)

Bihar Election: काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रहीं ज्योति सिंह को हाल ही में हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणाम आने के बाद ज्योति सिंह ने पहली बार खुलकर अपनी हार की वजह बताई है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक यूट्यूब इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने बेबाकी से कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े कलाकारों और प्रोड्यूसर्स ने उन्हें जानबूझकर समर्थन नहीं दिया, क्योंकि सब पवन सिंह के दबदबे से डरते हैं।

फोन कर के मांगी मदद

ज्योति ने बताया,“मैंने कई लोगों को फोन किया, किसी न किसी मदद की उम्मीद में। लेकिन सबने बहाने बनाकर टाल दिया। कोई बोला मैं शहर में नहीं हूं, कोई बोला मैं शूटिंग में व्यस्त हूं। जबकि साफ पता चल रहा था कि ये झूठ है। मैंने गाने भी मांगे थे कैंपेन के लिए म्यूजिक चैनल्स से, वो भी नहीं दिए गए। पहले भी जब मैं कुछ मांगती थी तब भी यही होता था। अब साफ समझ आ गया कि ये सब डर की वजह से हो रहा है। इंडस्ट्री में एक शख्स का इतना दबदबा है कि कोई मेरे साथ खड़ा होने की हिम्मत नहीं कर पाया।”

मेरी वजह से पवन को टिकट नहीं मिला, ये सरासर झूठ है

ज्योति ने उन अफवाहों का भी खंडन किया जिनमें कहा जा रहा था कि पवन सिंह को बीजेपी ने उनकी वजह से टिकट नहीं दिया था। गुस्से में ज्योति ने कहा, “लोग मुझ पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं कि मेरी वजह से पवन सिंह को इस बार टिकट नहीं मिला। अरे वो पिछले 20 साल से बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। अब तक उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया गया? सिर्फ़ इस साल नहीं मिला तो मेरी गलती हो गई? मुझे टार्गेट करने का क्या मतलब है?”