28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

Bihar: बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है।

2 min read
Google source verification
  Kahalgaon BJP MLA Pawan Kumar Yadav received death threat before lok sabha elections 2024 in bihar

बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है। विधायक ने इसकी लिखित शिकायत कहलगांव थाने को दी है।

पाकिस्तानी नंबर से आया विधायक को फोन

विधायक यादव ने कहलगांव थाने में लिखित आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर 9431107669 पर 1 अप्रैल को दिन के 10:57 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिस नंबर से कॉल किया गया था, वह +92 3486747773 है। जैसे ही कॉल रिसीव किया कि दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर दी।

विधायक ने मांग की है कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर विधायक पवन यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि कहलगांव विधायक पवन यादव को किसी अनजान नंबर से एक कॉल आया। विधायक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने इसको लेकर आवेदन दिया है। उस पर जांच कराई जा रही है।

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि टीम बना दी गई है। जल्द सब कुछ सामने आएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इससे पहले विधायक ललन पासवान से भी रंगदारी मांगी गई थी। उसकी भी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले नवीन पटनायक को बीजेपी ने दिया तगड़ा झटका, बीजद सांसद को पार्टी में कराया शामिल